कटघोरा एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी करेंगी जांच, तीस दिन समय सीमा निर्धारित
कोरबा@M4S:जिले की कटघोरा उप जेल में निरूद्ध विचाराधीन बंदी रामकुमार चैहान की मौत की दण्डाधिकारी जांच होगी। जिला दण्डाधिकारी किरण कौशल ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं। दण्डाधिकारी जांच के लिए कटघोरा की एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच के उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने 30 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। उप जेल कटघोरा में निरूद्ध विचाराधीन बंदी रामकुमार चैहान की तबियत खराब होने के कारण उसे जेल प्रहरियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा भेजा गया था। 21 जून को विचाराधीन बंदी की सुबह सवा चार बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने इसके दण्डाधिकारी जांच के निर्देश जारी किये हैं।
जांच के दौरान विचाराधीन बंदी को पहले से किसी बीमारी से पीड़ित होने, ईलाज कराने संबंधी पड़ताल भी की जायेगी। इसके साथ ही विचाराधीन बंदी किस धारा में कब से जेल में निरूद्ध था, हवालात में उसे किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई, बंदी के ईलाज के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित प्रहरियों की भी जानकारी जांच के दौरान ली जायेगी। प्रकरण की दण्डाधिकारी जांच के दौरान विचाराधीन बंदी के ईलाज के संबंध में की गई कार्यवाही, मृत्यु का कारण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि सभी पहलुओं को शामिल कर सूक्ष्म जांच होगी।
कटघोरा उप जेल में विचाराधीन बंदी की मौत की होगी दण्डाधिकारी जांच, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
- Advertisement -