हाथियों का आतंक जारी फिर हाथी ने मचाया उत्पात क्या क्या किया तहस नहस  देखें 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल में मौजूद हाथियों ने बीती रात भारी उत्पात मचाया। इस दौरान एक ग्रामीण के आम के बगीचे को उजाडऩे के साथ ही कुछ किसानों की फसलों को भी तहस-नहस कर दिया।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के एतमानगर में 44 हाथियों का तीन अलग-अलग दल विचरण कर रहा है जबकि वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में एक लोनर हाथी फिर पहुंच गया है। रविवार को अचानक पहुंचे इस लोनर ने ग्राम बड़मार में उत्पात मचाते हुए मधुवन नामक ग्रामीण के गांव के बाहर स्थित आम के बगीचे को पूरी तरह उजाड़ दिया। बगीचे में हाथी का उत्पात पूरे रात भर चला। इस दौरान उसे बगीचे में लगे आम, नारियल तथा कटहल के पौधों को सूंड से तोडक़र ठूंठ बना दिया और सुबह होने से पहले जंगल की ओर चला गया। ग्रामीण को बगीचा उजडऩे की जानकारी आज सुबह तब लगी जब वह अपने बगीचे को देखने गया तो वहां हरे-भरे पेड़ों के स्थान पर ठूंठ मिले तथा पेड़ों के डंगाल नीचे पड़े थे तथा उसमें से पत्ते गायब थे। ग्रामीण को समझने में देर नहीं लगी कि यह कृत्य हाथी का हो सकता है। ग्रामीण ने तत्काल करतला रेंज ऑफिस पहुंचकर वहां मौजूद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिस पर रेंजर सहादत खान ने वन कर्मियों को मौके पर जाकर नुकसानी का सर्वे करने का निर्देश दिया। रेंजर के निर्देश पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के सर्वे में जुट गए हैं। उधर कटघोरा के एतमानगर रेंज में भी 44 हाथियों ने उत्पात मचाते हुए कुछ किसानों की फसल रौंद दी है। बड़ी संख्या में हाथियों के यहां पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं।
 बीमार हाथी की दशा जस की तस
कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के कठराडेरा में बीमार हाथी के उपचार में वन विभाग व डॉक्टरों की टीम आज 17वें दिन भी जुटी हुई है लेकिन उसकी सेहत में कोई विशेष सुधार नहीं हो सका है। हाथी की हालत जस की तस बनी हुई है। वह अभी भी पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!