MGM स्कूल के विद्यार्थियों का किया गया सम्मान

- Advertisement -

कोरबा@M4S: एमजीएम उत्तर माध्यमिक विद्यालय बालको  का संचालन सेंट थॉमस मिशन भिलाई द्वारा किया जाता है। हिस ग्रेस डॉक्टर  जोसेफमार डियोनिसियस (मेट्रोपॉलिटन कोलकाता सेंट थॉमस मिशन भिलाई ) स्कूल के अध्यक्ष व प्रबंधक है। एमजीएम विद्यालय बालकों ने अपने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिन्होंने छग बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष फादर साजी पी जोसुआ, प्राचार्य फादर पाल पी थॉमस, समिति के सदस्य गण  राजन वर्गीश ,रज्जू सेम व अब्राहम चाको उपस्थित रहे। कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान इंग्लिश मीडियम से फरीन कुरैशी 95.60 प्रतिशत रही जो की छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के टाप 7 में स्थान प्राप्त की व द्वितीय स्थान पर मयंक नागवंशी 92.2 0 प्रतिशत व तृतीय पुष्पेश सोनवानी 91.80 प्रतिशत रहा। हिंदी मीडियम से प्रथम यशपाल साहू 88.40 प्रतिशत द्वितीय कल्याणी खूटे 84.80 प्रतिशत, जी सी दिव्या 84 प्रतिशत रहे । इसी तरह दसवीं में अंग्रेजी माध्यम  से प्रथम विकास शर्मा 96.50 प्रतिशत द्वितीय प्रबल सिंह तोमर 95.17 प्रतिशत एवं  शशांक शेखर पांडे ने तृतीय स्थान 94.17 प्रतिशत  अंक प्राप्त किए।  हिंदी माध्यम से रेनू मरकाम 86.33त्न प्रथम स्थान नेहा चंद्रा 76.17 प्रतिशत द्वितीय स्थान, खिलेश साहू 75.17 प्रतिशत प्राप्त किए।  सभी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार हरीश तिवारी ने भी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सफलता का श्रेय बच्चों ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया  प्राचार्य का विशेष सहयोग के लिए बच्चों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन निलम राठौर, रेखा शर्मा ने किया तथा इस अवसर पर बच्चे व शिक्षक पालक गण सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए सफल कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग प्रदान किया।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!