रायपुर@M4S: अनलॉक में प्रदेश सरकार ने क्लब होटल,शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट,संचालन की अनुमति भारत सरकार द्वारा जारी SOP . की शर्तों के अनुसार,मास्क, फिजिकल डिस्टेंस के पालन करने पर प्रदान की है,लॉकडाउन में एक और बड़ी छूट छत्तीसगढ़ में लोगों को मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने अब प्रदेश में रेस्टोरेंट, शापिंग मॉल और क्लबों को भी खोलने की इजाजत दे दी है। इस लेकर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सचिवों, कमिश्नरों, कलेक्टरों को पत्र भी जारी कर दिया है। कल से सभी शापिंग माल, रेस्टोरेंट और होटल के साथ-साथ क्लब भी खुलेंगे।
हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। हालांकि प्रदेश में अभी भी सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं आडिटोरियम, असेंबली हॉल और इस प्रकार के अन्य सभी स्थान बंद रहेंगे। शापिंग माल में गेमिंग आरकेड और बच्चों का प्ले एरिया बंद रहेगा।
छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन ने अध्यक्ष तरणजीत होरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, एसोसिएशन ने दो पन्नों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपते हुए बताया था कि होटल-रेस्टारेंट के संचालन में गतिरोध की वजह से इनसे संबंधित अन्य व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में लाखों लोगों का जीवन-यापन इन व्यवसायों से जुड़ा हुआ है.
UNLOCK में छत्तीसगढ़ सरकार ने होटल,रेस्टारेंट,शॉपिंग मॉल,क्लब संचालक को दी राहत, दी सशर्त खोलने की अनुमति
- Advertisement -