प्रो कबड्डी नीलामी 2016: खूब बहा पैसा, मोहित चिल्लर बिके सबसे महंगे

- Advertisement -

मुंबई(एजेंसी):भारत में कबड्डी अब गांव का खेल नहीं रह गया है और इसका श्रेय प्रो कबड्डी लीग को भी जाता है। इस खेल को प्रो कबड्डी ने ऐसा बदल डाला कि अब उसके खिलाड़ी भी मालामाल होने लगे हैं। प्रो कबड्डी के चौथे सीजन के लिए शुक्रवार को हुई नीलामी में मोहित छिल्लर 53 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत पाकर सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए।

खिलाड़ियों पर खर्च हुए 15.61 करोड़ रुपये
नीलामी में कुल 198 खिलाड़ी उतरे जिनमें 96 बिके खिलाड़ियों पर 15.61 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। छिल्लर को बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस 12 लाख रुपये है। दूसरे स्थान पर संदीप नरवाल रहे जिन्हें तेलुगू टाइटंस ने 45.50 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा। छिल्लर इससे पहले पिछले सीजन में यू मुंबा टीम के और नरवाल पटना पायरेट्स टीम के सदस्य थे।

ईरान के अत्राचली बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
यू मुंबा ने अपने पिछले सीजन के खिलाड़ी जीवा कुमार को 40 लाख रुपये की कीमत पर खरीदकर बरकरार रखा। नीलामी में 15 देशों के 46 विदेशी खिलाड़ी भी दांव पर थे और ईरान के फजल अत्राचली को पटना पायरेट्स ने 38 लाख रुपये की कीमत पर खरीदकर सबसे मंहगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। फजल पिछले सीजन में यू मुंबा टीम के सदस्य थे।

दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी जांग कुन ली को बंगाल वारियर्स ने 22 लाख की कीमत पर बरकरार रखा। तेलुगू टाइटंस ने जसमेर सिंह गुलिया को 35.50 लाख, जयपुर पिंक पैंथर्स ने शब्बीर बापू को 32.20 लाख, पटना ने कुलदीप सिंह को 30.40 लाख, बेंगलुरु ने सुरेन्दर नाडा को 30 लाख, पटना ने धर्मराज चेरालाथन को 29 लाख और यू मुंबा ने राकेश कुमार को 26 लाख में खरीदा।

प्रो कबड्डी के चौथे सीजन के लिए सभी टीमें अपनी रणनीतियों और संतुलन के साथ खिताब पर दावेदारी के लिए उतरेंगी। सभी फ्रेंचाइजी को दो खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखने का मौका दिया गया था। पुणेरी पल्टन ने मनजीत छिल्लर और दीपक निवास हुडा को बरकरार रखा। यू मुंबा ने करिश्माई कप्तान अनूप कुमार तथा रिशांक देवाडीगा को सुरक्षित रखने का फैसला किया।

दबंग दिल्ली ने काशिलिंग अदाके को लगातार चौथे सीजन में और युवा रेडर सेल्वामनी के को टीम में बरकरार रखा। वहीं राहुल चौधरी और सुकेश हेगडे तेलुगु टाइटंस टीम में बने रहेंगे। जयपुर पिंक पैंथर्स ने राजेश नरवाल और जसवीर सिंह को टीम में बनाए रखा है। बंगाल वारियर्स की तरफ से नीलेश शिंदे और गिरिश मारुति एर्नाक तो वहीं बेंगलुरु बुल्स ने पवन कुमार और आशीष कुमार को टीम में बरकरार रखा है।

पटना ने बरकरार रखा नरवाल को
तीसरे सीजन की विजेता पटना पायरेट्स ने प्रदीप नरवाल और राजेश मंडल को सुरक्षित रखा है। इसके अलावा इस सीजन में सभी फ्रेंचाइजी में 18 से 20 आयु वर्ग के तीन-तीन युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो टीम के साथ ही प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!