कोरबा@M4S: वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) प्रदेश इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर,डिजिटल प्लेटफॉर्म में एक विशेष “योग प्रतियोगिता” आयोजित किया जा रहा हैं । कोविड 19 महामारी के कारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर “योग एट होम एण्ड योग विद फ़ैमिली थीम” पर आयोजित योग प्रतियोगिता में विश्व योग दिवस पर योग करते हुए अपनी , अपने परिवार के सदस्यों की फोटो छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद को भेजनी हैं । फ़ोटो के साथ प्रतिभागी का नाम पता, मोबाइल नम्बर,तारीख और अगर प्रतिभागी किसी कार्यालय/विभाग/संस्था/ में कार्यरत है तो पद एवं कार्यालय/संस्था का नाम लिखकर , अपने फोटो को छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के व्हाट्सअप नंबर – 81200-90331 पर दिनाँक 21 जून से 25 जून 2020 के बीच भेजना हैं ।
राष्ट्रीय वन्दे मातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के पदाधिकारी आयोजन प्रभारी योगिता चंद्रा, दीपक भास्कर, स्मिता सिंह, नीता दुआ, राजेश्वरी चंद्रा, पिंकी साहू, मीना सोनी, सिमरन कौर, नमिता श्रीवास्तव, नेहा साहू , पूजा साहू ने विश्व योग दिवस के अवसर पर निरोग एवं स्वस्थ रहने के लिए प्रतिभागियों सहित सर्व समाज और समुदाय को योग करने की अपील की हैं। योग प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी योगिता चंद्रा एवं दीपक भास्कर ने बताया कि, जिस प्रतिभागी की फोटो स्पेशल और यूनिक होगी, ऐसे पाँच फोटो को राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद (CGKSSVP) द्वारा आगामी आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा । योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय वन्देमातरम जनशक्ति संगठन तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा । प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि दिनाँक 21 जून 2020 से लेकर 25 जून 2020 तक व्हाट्सएप नम्बर – 81200-90331 में भेज सकते हैं।
21 जून विश्व योग दिवस पर डिजिटल प्लेटफॉर्म में योग प्रतियोगिता आयोजित
- Advertisement -