नई दिल्ली(एजेंसी):एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। वह अपने पीछे कई यादकर परफॉर्मेंस छोड़ गए हैं। मैं उनके निधन से हैरान हूं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ”सुशांत सिंह राजपूत…एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्दी चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनकी सफलता ने बहुतों को प्रेरित किया और अपने पीछे कई यादगार परफॉर्मेंस छोड़ गए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं। ओम शांति।”
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 34 वर्ष के थे। बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ‘छिछोरे’ थी। उनकी मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने 9 जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ”काई पो छे! से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ”शुद्ध देसी रोमांस, ”एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, ”राबता, ”केदारनाथ और ”सोनचिड़िया जैसी फिल्मों में काम किया था।