नई दिल्ली(एजेंसी):बॉलीवुड स्टार सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य में पहुंचाने को लेकर बीते दिन काफी एक्टिव रहे और कोरोना वायरस की चपेट में फंसे देश की सेवा में आगे बढ़कर सोनू सूद की इस मदद ने लोगों का दिल जीत लिया। सोनू सूद और उनकी टीम बिना थके और रुके लगातार लोगों को यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में स्थित उनके घर पहुंचाने की कोशिशों में लगी है। अब खबर है कि सोनू ने उत्तराखंड के 173 प्रवासी लोगों स्पेशल फ्लाइट से देहरादून भेजा है।
एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, एयरबस A320 प्लेन 173 मजदूरों को लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ हुआ और देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। 5 जून को दोपहर करीब दो बजे उड़कर 4.41 बजे देहरादून पहुंची मोटा-माटी ढाई घंटे लगे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सोनू सूद ने कहा, एक और चार्टर फ्लाइट उड़ी। इससे प्रवासियों को घर भेजने का काम और मजबूत हुआ है। इनमें से ज्यादातर ने कभी हवाई सफर नहीं किया और उनके चेहरे की मुस्कान से मुझे खुशी हुई।’ सोनू सूद ने कहा कि आगे भी ऐसी फ्लाइट की व्यवस्था करेंगे। एयर एशिया के सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन हेड अनूप मांजेश्वर ने कहा कि हमारी उम्मीद की उड़ान पहल से हम प्रवासी मजदूरों को उनके परिवार से मिला रहे हैं और सोनू सूद ने इस कठिन समय में मजबूती दिखाई है। ‘
मालूम हो कि सोनू सूद 70 हजार मजदूरों को अबतक उनके घर पहुंचा चुके हैं। अपने घर सही सलामत पहुंचने के बाद लोग सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोनू का आभार जताते हुए अपने वीडियो और मैसेज शेयर कर रहे हैं।