जांजगीर के पुछेली क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरी थी 14 दिन
ईलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा भेजा गया
कोरबा@M4S:कोरबा के करतला ब्लॉक के ग्राम तिलकेजा में पुणें महाराष्ट्र से लौटी एक महिला का कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित महिला 31 मई को जांजगीर जिले के पुछेली क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिन की क्वारेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद तिलकेजा लौटी थी। यह महिला 16 मई को पुणें महाराष्ट्र से जांजगीर आई थी जहा उन्हें पुछेली क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराया गया था। चैदह दिवस क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद 31 मई को तिलकेजा आई। महिला का कोरोना जांच रिपोर्ट तीन जून को आया जिसमें कोरोना संक्रमित होना पाया गया है। महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आते ही मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल वहाॅं पहुंचे। यहां उन्होंने महिला की ट्रेवल हिस्ट्री और संपर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी ली। पूरे सुरक्षा मापदण्डों के साथ महिला को ईलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल कोरबा भेज दिया गया है।
कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि महिला की घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बेरिकेटिंग लगाकर आमजनों को उन सड़कों से आवागमन की मनाही की जा रही है। सभी प्रवेश सड़कों पर पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। पूरे इलाके को अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दवाओं का छिड़काव कर सेनेटाईज किया गया है। संक्रमित महिला की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ-साथ उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। कलेक्टर किरण कौशल ने वर्तमान परिस्थितियों में गांव वासियों से संयम बरतने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि लोग घबरायें नहीं, जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज,सेनेटाईजेशन आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई है।