अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने चलाया अभियान

- Advertisement -
कोरबा@M4S:एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने अंबेडकर नगर,सुभाष ब्लॉक और मानिकपुर में अवैध कब्जे और बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसमें अवैध निर्माण हटाए गए और एक मामले में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने कहा है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने अंबेडकर नगर,सुभाष ब्लॉक कालोनी और चीफ हाउस में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान के तहत अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए और अवैध निर्माण हटाए गए। कार्रवाई सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम और कंपनी अधिनियम के तहत की जा रही है।एसईसीएल क्षेत्र में कई कब्जाधारी बिजली चोरी कर रहे थे, जिसमें कुछ ने हुकिंग और कुछ ने खंभों से सीधे तार खींचकर अवैध कनेक्शन बनाए थे।
इससे न केवल एसईसीएल को वित्तीय नुकसान हो रहा है, बल्कि जयप्रकाश और सुभाष ब्लॉक कालोनी जैसे क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है। इस कारण निवासियों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।एक मामले में 15 ब्लॉक कालोनी में अवैध कब्जा करने वाले एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के खिलाफ न्यायालय ने एसईसीएल प्रबंधन के पक्ष में फैसला सुनाया। आरोपी पर 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। बता दें कि मानिकपुर और पोखरी पारा में खाली पड़ी एसईसीएल की जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला लंबे समय से जारी है। कुछ भूमि दलाल इन बेशकीमती जमीनों को प्लॉट बनाकर बेच रहे हैं। कई जगहों पर कब्जा कर निर्माण भी कर लिया गया है। संबंधित विभाग को इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!