कोरबा@M4S:भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी के 76वे जन्मदिन को “पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ” के नारे के साथ वार्ड क्रमांक 25 नेहरू नगर में स्थित एस. ई. सी. एल. कॉलोनी में वृक्षारोपण कर घर घर मे पौधों का वितरण कर मनाया गया और लोगो को देश मे बढ़ते हुए प्रदूषण से जागरूक करते हुए उन्हें कहा गया कि आप अपने घरों और आस पास के क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी जी संचार क्रांति के प्रेरणास्रोत है , आज देश मे जो संचार क्रांति आयी है वो राजीव गांधी जी की ही देन है । आगे की कड़ी में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद ने कहा कि आज भारत के युवाओ को 18 वर्षों में जो मताधिकार प्राप्त है वो राजीव गांधी जी की ही देन है , राजीव गांधी जी की देश ही नही अपितु पूरे दुनिया मे अलग पहचान है । पौधावितरण और वृक्षारोपण के दौरान मुख्य रूप से NSUI जिलाध्यक्ष मसूद अहसन , डिंपल यादव , उर्मिला सागर , शबीना , दविंदर सिंह , सतीश बेला , अमन जायसवाल , सुल्तान , सुमेश , नवाब , सोनू , तिलेश्वर , बंटी मसीह , अभय , सोहैल , गंगा दास सेहत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।