621 बोरी अवैध परिवहन करते धान जप्त -कोरबा पुलिस की कनकी पुलिस चेक पोस्ट की बड़ी कार्यवाही -धान और ट्रक पर की गई जप्ती की कार्यवाही -परिवहन कर्ता नही कर पाए दसतावेज पेश

- Advertisement -

कोरबा@m4s:औरंगाबाद बिहार से अवैध धान का परिवहन करते हुए रायपुर ले जाते थाना-उरगा कोरबा पुलिस द्वारा पुलिस चेक पोस्ट कनकी में पकड़ा गया. विदित हो कि धान की अवैध परिवहन, भंडारण और क्रय-विक्रय को रोकने हेतु जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (जिला मुख्यालय) रामगोपाल करियारे के निगरानी में कोरबा पुलिस द्वारा जिले के सभी सरहदी मार्गों पर पुलिस चेक पोस्ट लगाए गए है।
दिनांक 09.12.19 को मध्य रात्रि में धान की 621बोरी धान वाहन क्र CG/12 / AR 0330 द्वारा बिलासपुर की ओर लेकर जा रहे थे जिसे कोरबा पुलिस द्वारा पूर्व से लगाए गए कोरबा-बिलासपुर मार्ग के कनकी पुलिस चेक पोस्ट में ट्रक सहित पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर ट्रक चालक द्वारा संतोष जनक जवाब नही दे पाने और परिवहन संबंधी कागजात प्रदाय नही कर पाने से विधिवत जप्ती की कार्यवाही कर फ़ूड विभाग के सुपुर्द की गई।
अवैध रूप से धान की परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने हेतु वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देश पर कोरबा पुलिस के सभी सरहदी पुलिस चेक पोस्ट चौबीसों घण्टे चौकन्ने तरीके से काम कर रही है।
पुलिस अधिकारियों- कर्मचारियों की सिफ़्ट ड्यूटी लगाकर प्रत्येक पाली में परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही है और चेक पोस्ट के अलावा कही भी अवैध भंडारण की सूचना मिल रही है तो पुलिस व प्रशासन के साथ फ़ूड, मंडी, सहकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से उक्त स्थान पर पहुँचकर प्रकरण से संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस चेक पोस्ट कनकी की कार्यवाही में टी आई उरगा हरीश टांडेकर, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े हरदीबाजार , आरक्षक अभिजीत पांडे थाना उरगा, पुलिस चेक पोस्ट के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!