कोरबा@m4s: महुआ शराब खपाने एक युवक ने अनूठा तरीका खोज निकाला। वह घर के बाहर झाडिय़ों में छिपाकर शराब की बिक्री करते आ रहा था। उसकी चालाकी उस समय धरी की धरी रह गई, जब तलाशी के दौरान पुलिस को 61 लीटर कच्ची शराब हाथ लग गया। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जिले में नशा के खिलाफ आपरेशन निजात ने जोर पकड़ लिया है। इस अभियान के तहत नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में हरदीबाजार पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुड़ापार निवासी ग्रहण सिंह पोर्ते स्कूल के समीप झाडिय़ों में शराब छिपाकर रखता है। वह चोरी छिपे शराब की बिक्री करता है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अलग अलग जेरीकेन में झाडिय़ों के बीच छिपाकर रखा गया 61 लीटर महुआ शराब बरामद हो गया। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी से शराब की बिक्री रकम 400 रूपए नगदी भी जब्त कर लिए। मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
61 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ाया विक्रेता
- Advertisement -