कोरबा@M4S: कोरबा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार छह सौ से अधिक स्कूली बच्चे आकर्षक पीटी का प्रदर्षन कर स्वस्थ रहने के लिये शारीरिक व्यायाम के महत्व का संदेष देंगे। जिले में 71 वें गणतंत्र दिवस को गरिमा और ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में होने वाली परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया और उन्हें अंतिम रूप दिया।
पुलिस अधीक्षक श्री मीणा और एडीएम श्री अग्रवाल की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सुनील नायक ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस रिहर्सल की परेड की सलामी ली और की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर सीआईएसएफ, पुलिस और नगर सेना के जवानों के साथ-साथ नगर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह से मार्च पास्ट, व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी पण्डाल, बेरिकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गणतंत्र दिवस को गरिमामय रूप से मनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री अग्रवाल ने पानी, मेडिकल दल आदि जरूरी इंतजाम निर्धारित समय के पूर्व सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये, ताकि स्कूली बच्चों, समारोह में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्कूली छात्र-छात्रायें भी मौजूद रहे।
600 से अधिक स्कूली बच्चे करेंगे आकर्षक पीटी प्रदर्शन अंतिम रिहर्सल का पुलिस अधीक्षक एवं एडीएम ने किया निरीक्षण
- Advertisement -