60 घंटे की मैराथन जांच के बाद लौटी ईडी की टीम जरूरी दस्तावेज साथ ले जाने की खबर, बड़े खुलासे के आसार

- Advertisement -

कोरबा@M4S; प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अफसरों की जांच 60 घंटे चली। कलेक्टोरेट  में मैराथन जांच के बाद रात 12 बजे के बाद चले गए । विश्वस्त सूत्रों की माने तो इनके निशाने पर कलेक्टोरेट के खनिज विभाग व भू-अभिलेख शाखा रही है। जहां से ईडी के अफसरों द्वारा कंप्यूटर में हुई एंट्री की हार्ड डिस्क , आवक-जावक पंजी समेत अन्य महत्वपूर्ण फाइल खंगाल कर अपने साथ जाने की खबर है। हालांकि ईडी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नही की गई है।
सूत्र बताते हैं कि कलेक्टोरेट के इन दोनों शाखाओं में हो रही जांच शनिवार को रात 8 बजे तक पूर्ण कर ली गई थी। इसके लिए जिले के सरकारी विभागों में काम करने वाले दर्जनभर से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटरों व कर्मियों को भी काम पर लगाया गया था। वही कंप्यूटर में किए गए एंट्री से लेकर तमाम फाइलों को अफसरों के आदेश पर खंगाल कर ईडी वाले अपने साथ ले गए हैं। वही जानकारी यह भी सामने आई है कि भू-अभिलेख शाखा की 4 साल के फाइलों का रिकॉर्ड जांच कर अपने कब्जे में लिए हैं । जिसमें जमीन अधिग्रहण से लेकर खरीदी बिक्री तक कि संबंधित फाइल हैं।जिन्हें भारत सरकार की विभिन्न मुख्य मार्गों के सडक़ निर्माण के दौरान अधिग्रहित किया गया है। बताया जा रहा है कि मैराथन जांच के बाद बड़े खुलासे हो सकते है। चर्चा इस बात की भी है कि ईडी की टीम जल्द ही कोरबा रिटर्न के साथ डीएमएफ के फाइल भी खंगाल सकती है। हालांकि ईडी की टीम के लौट जाने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस जरूर ली है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!