कोरबा@M4S:कोरबा जिला में हो रहे सभी प्रकार के अवैध कारोबार,शराब, गांजा, डीजल, कबाड़, चोरी, जुआ की रोक थाम एवं अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है , शुक्रवार शाम के समय रजगामार पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रजगामार केरवा के मध्य जंगल में कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है ,तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कीर्तन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे तथा थाना प्रभारी बालको नगर राकेश मिश्रा के कुशल
मार्ग दर्शन में एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं चौकी स्टाफ द्वारा घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही करने पर रजगामार – केरवा के मध्य जंगल में कुल 12 जुआडियान रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकडे गये जिनके पास से कुल जुमला रकम
13,180/ रूपये, 52 पत्ती ताश, 01 प्लास्टिक का बोरा समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध
अपराध कमांक 538/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही
में आर, 720 दिनेश रत्नाकर, आर. 397 मार्तण्ड प्रताप सिंह, आर. 718 अजय रत्न कुरे, आर.721 करन
सिंह कवर, आर. 266 रामचरण उरांव, आर. 722 कोमल सिंह कंवर, आर. 723 राजा साहब कंवर, आर.
227 सूरज दिव्य, आर. 269 रूपम सिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा। भविष्य में भी रजगामार पुलिस
द्वारा अवैध कार्यों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
52 परियों के साथ 13180 रुपये जप्त कर 12 जुआरियों को रजगामार पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
- Advertisement -