’50 क‍िलो संतरा, 80KG सेब’, सुरंग में फंसे 41 श्रम‍िकों ने VIDEO में द‍िखाया अंदर कैसा था खाने-पीने का इंतजाम

- Advertisement -

उत्तरकाशी:Fruit Stock In Silkyara Tunnel: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के लिए सुरंग के अंदर फूड स्टॉक बनाया गया था, जिससे आपातस्थिति आने पर श्रमिकों को सुरंग के अंदर ही स्टॉक से भोजन मिल सके और उन्हें भूखा न रहना पड़े।

सुरंग के अंदर फलों का स्टॉक

इस फूड स्टॉक में भारी मात्रा में फलों को एकत्र किया गया था। स्टॉक में 50 किलो संतरा, 80 किलो सेब, केला, ड्राई फूड, रस, बिस्किट, सत्तू के लड्डू भेजे गए थे। श्रमिकों के अनुसार, यह पूरा फूड स्टॉक सुरंग के अंदर अभी भी पड़ा हुआ है।

वीडियो में दिखा सुरंग के अंदर का नजारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरंग के अंदर काफी मात्रा में सेब, संतरा, केले व ड्राई फ्रूड्स का स्टॉक रखा है और वह कहां सोते हैं, कैसे रोज अपना वक्त गुजार रहे हैं…इन सभी दृश्य को देखा जा सकता है। प्रशासन ने ये स्टॉक इसलिए वहां जमा करवाएं ताकि आपातस्थिति में अगर उन तक खाने की कोई वस्तु नहीं पहुंचाई जा सके तो उन्हें भूखे न रहना पड़े।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!