उत्तरकाशी:Fruit Stock In Silkyara Tunnel: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के लिए सुरंग के अंदर फूड स्टॉक बनाया गया था, जिससे आपातस्थिति आने पर श्रमिकों को सुरंग के अंदर ही स्टॉक से भोजन मिल सके और उन्हें भूखा न रहना पड़े।
सुरंग के अंदर फलों का स्टॉक
इस फूड स्टॉक में भारी मात्रा में फलों को एकत्र किया गया था। स्टॉक में 50 किलो संतरा, 80 किलो सेब, केला, ड्राई फूड, रस, बिस्किट, सत्तू के लड्डू भेजे गए थे। श्रमिकों के अनुसार, यह पूरा फूड स्टॉक सुरंग के अंदर अभी भी पड़ा हुआ है।
#Uttrakhand के उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों के लिए सुरंग के अंदर का फूड स्टॉक#UttarakhandTunnelCollapse #UttarkashiRescue pic.twitter.com/mrZjWfrT6c
— Riya Pandey (@pandeyriya0607) December 1, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरंग के अंदर काफी मात्रा में सेब, संतरा, केले व ड्राई फ्रूड्स का स्टॉक रखा है और वह कहां सोते हैं, कैसे रोज अपना वक्त गुजार रहे हैं…इन सभी दृश्य को देखा जा सकता है। प्रशासन ने ये स्टॉक इसलिए वहां जमा करवाएं ताकि आपातस्थिति में अगर उन तक खाने की कोई वस्तु नहीं पहुंचाई जा सके तो उन्हें भूखे न रहना पड़े।