50 से ज्यादा चोरों का पॉवर प्लांंट में धावा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर शातिर गिरोह के हौसले बुलंद, सीएसईबी चौकी क्षेत्र की घटना

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिले में स्थित सीएसईबी के 200 मेगावाट पॉवर प्लांट में एक साथ लगभग 50 चोर चोरी करने पहुंच गए। इसके बाद अपने मन के मुताबिक अंदर से सामान छांटा और चोरी करके ले गए हैं। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। दर्री रोड स्थित बुधवारी इलाके में सीएसईबी का पॉवर प्लांट था। मगर कुछ समय पहले यह बंद हो चुका है। प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी गार्ड की ही रहती है। प्लांट बंद हो जाने के कारण अंदर काफी सारा कबाड़ रखा है। जिसमें स्क्रैप, काफी सारा लोहा समेत लाखों रुपए का सामान शामिल है। अब जो घटना का वीडियो सामने आया है। वह शनिवार का बताया जा रहा है। उस दिन रात के वक्त करीब 50 नकाबपोश चोर प्लांट के अंदर घुसे थे। इसके बाद धीरे-धीरे कर सभी ने अंदर रखा सामान छांटा और माल ले उड़े। बताया गया है कि चोरी करने ये सभी एक साथ पहुंचे थे। साथ ही एक ट्रैक्टर भी ये लेकर आए थे। जिससे यह चोरी का सामान आसानी से ले जा सकें। चोरी के बाद चोर ट्रैक्टर में ही चोरी का सामान लेकर भाग निकले हैं। घटना के वक्त वहां एक दो गार्ड भी मौजूद थे। मगर इतने सारे चोरों को देखकर वह भी कुछ नहीं कर सके। अब जब सीएसईबी की तरफ से इस मामले की शिकायत पुलिस से कई गई है। तब पूरा मामला पता चला है। पुलिस ने इस केस में अभी 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!