5 वर्ष के कार्यकाल का महापौर रेणु अग्रवाल ने जताया आभार

- Advertisement -

कोरबा@M4S:समय की गति को कोई रोक नहीं पाया। ऐसा लगता है जैसे यह कल की ही बात हो जब गृहस्थी और सामाजिक कार्यों के दायरे तक ही सीमित रहन वाली एक सहज और सरल गृहणी  रेणु अग्रवाल को कांग्रेस ने कोरबा नगर पालिक निगम के लिए महापौर का प्रत्याशी बनाया। कोरबा के मतदाताओं का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद का ही सद्परिणाम रहा कि रेणु अग्रवाल कोरबा निगम की महापौर चुनी गई तथा 13 जनवरी 2015 को इस महत्वूर्ण पद के दायित्वों के निर्वहन की विधिवत् शपथ ली। उल्लेखनीय है कि रेणु अग्रवाल एक साधारण और विनम्र महिला जिनको किसी प्रकार से विशेष राजनैतिक समझ नहीं थी, पांच सालों की अवधि में गृहस्थी के दायरे से अलग समूचे कोरबा निगम क्षेत्र के आम जरूरतमंद नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करनेवाली एकमात्र उम्मीद बन गईं।
 रेणु अग्रवाल की विनम्रता और अथक निःस्वार्थ परिश्रमव लगन का ही नतीजा है कि विगत पांच वर्षों के कार्यकाल में कोरबा निगम के दायरे में आनेवाले 67 वार्डों में विकास की अविरल गंगा का प्रवाहित करने का भागीरथ प्रयास उन्होंने किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व के 15 वर्षों की समयावधि में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के तीन महापौर के कार्यकाल में नहीं दिखाई पड़ा जबकि प्रदेश में भी उन्हीं की सरकार थी।  पिछले पांच वर्षों में कोरबा निगम ने उपलब्धियों के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिनमें अनेक लोक हितकारी और आवश्यक बुनियादी सुविधाओं वाले अधो संरचना विकास कार्यों को प्राथमिकताएं प्रदान की गईं। ऐसे में आप स्वयं यदि कोरबा निगम के विगत पांच वर्षों के कार्यकाल को स्थानीय सरकार के लिए स्वर्णिम काल की संज्ञा देते हैं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
 विगत पांच वर्षों के दौरान कांग्रेस की टिकट पर महापौर चुनी गईं श्रीमती रेणु अग्रवाल द्वारा आम नागरिकों विशेषकर झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के रहवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर जो कार्य कराए हैं उनमें घर-घर पेयजल के लिए नल कनेक्शन, स्वच्छता की दृष्टि से हर घर शौचालय, स्ट्रीट लाईट, बिजली कनेक्शन, सार्वजनिक व सामाजिक समारोहों के आयोजन हेतु सामुदायिक भवनां और सामुदायिक मंचो का निर्माण, मुख्य पहुंचमार्ग के अलावा छोटी-छोटी गलियों में कांक्रीट की सड़कें, जल निकासी के लिए अवश्यकतानुसार छोटी-बड़ी नालियों का निर्माण, अनेक स्थानों पर तालाबों अथवा नदियों के किनारे पचरी-घाट आदि के निर्माण कार्य कराए गए।
 ऊपर बताए गए कार्यों के अलावा अनेक स्थानों पर हर आयुवर्ग की सुविधा के नजरिए से गार्डन और ओपेन जिम की सौगात भी वार्ड वासियों को सौंपी गई है। इतना ही इन पांच वर्षों  के कार्यकाल के दौरान विभिन्न समाज के लोगों की मांग पर सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए या तो अनुदान उपलब्ध कराए गए या फिर उन्हे समाज के लिए भवन बनाकर दिए गए। जहां एक ओर कोरबा शहर के सौन्दर्यीकरण की दिशा में अनेक स्थानों पर सड़कों के किनारे सदाबहार वृक्ष लगाए गए हैं तो दूसरी ओर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने की दिशा में मुख्य सड़कों के बीच में डिवाईडर बनाए गए।
 कोरबा निगम क्षेत्र समूचे छत्तीसगढ़ राज्य में मात्र ऐसा निगम क्षेत्र बनने का अधिकारी है जिसने अपने राजस्व आय के स्त्रोत में कटौती की चिंता किए बिना सम्पत्ति कर को लगभग आधा किया है जिसका लाभ सभी वार्ड के निवासियों को मिल रहा है।
ऽ कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र में लीज पर आवंटित भूखण्डों अथवा भवनों को फ्री-होल्ड करने निर्णय लिया गया जिसका लाभ क्षेत्र के समस्त नागरिकों को मिलना है।
 शासकीय अथवा राजस्व भूमि पर जो लोग वर्षों से काबिज रहकर मकान अथवा झोपड़ी बनाकर निवासरत हैं उन्हें स्थायी पट्टा बनाकर दिलाए जाने के फैसला कांग्रेस सरकार ने लिया है जिसका लाभ बहुत बड़ी आबादी को मिलेगा।
 चांपा मार्ग से कोरबा शहर में प्रवेश करते समय सीतामढ़ी के छोर पर इमली डुग्गु में गौमाता चौक के साथ ही भव्य प्रवेश द्वार बनवाया गया। सड़क के किनारे क्षेत्रवासियों को सुविधा प्रदान करते हुए मनोहारी गार्डेन का निर्माण भी कराया गया ताकि शहर में प्रवेश करनेवाले नए लोगों के मानस पटल पर शहर की बेहतर छवि अंकित हो सके।
 यहां पर आपका ध्यान विशेष रूप से आकृष्ट किया जाता है कि महापौर की हैसियत से विगत पांच वर्षों के कार्यकाल में उपर्युक्त सभी कार्य उन विषम परिस्थितियों में सम्पन्न करवायाए गए हैं जब चार वर्षों तक प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है और प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग नाम मात्र का ही मिल सका था।
 ऐसी विषम परिस्थितियों में आम नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पेयजल की व्यवस्था सर्व सुलभ करने के लिए डॉ. चरणदास महंत एवं जयसिंह अग्रवाल के पुरजोर प्रयासों से केन्द्र सरकार से विशेष फण्ड की व्यवस्था कराई गई।
 कोरबा शहर में वायु प्रदूषण कम करने और सड़क दुर्घटनाआें की रोकथाम के लिए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश को प्रतिबंधित करने की दृष्टि से ट्रांसपोर्टनगर को शहर से बाहर बसाने का निर्णय लिया गया। नया ट्रांसपोर्टनगर कोरबा शहर से बाहर बरबसपुर में बसाए जाने का कार्य भी आरंभ हो चुका है।
 प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जिसके मुखिया आम नागरिकों के हित चिंतक माननीय श्री भूपेश बघेल जी हैं, आपके क्षेत्र की कर्मठ कांग्रेस सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत हैं, आपके द्वारा लगातार 3 बार विधायक बनाए गए वर्तमान में प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री सबके चहेते लोकप्रिय जीवट और जुझारू जनप्रतिनिधि श्री जयसिंह अग्रवाल स्वयं आप सबके साथ हैं।
ऽ ऐसा विश्वास है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की, आपका क्षेत्रीय सांसद कांग्रेस का, आपका विधायक और राजस्व मंत्री कांग्रेस का है, और आप सब के आशीर्वाद से अब स्थानीय सरकार भी आप कांग्रेस की बनी है। ऐसे में आप पाएंगे की आपके क्षेत्र की आम हित की समस्त समस्याएं हल होंगी और आपके क्षेत्र के विकास में किसी तरह की बाधा नहीं आने पाएगी।

कोरबा नगर पालिक निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों और आम नागरिकों की ओर से सभी को साथ में लेकर चलने की अद्भुत नेतृत्व क्षमता की धनी कर्तव्य और कार्य के प्रति पूर्णतया निष्ठावान रहनेवाली सभी के सुख-दुःख में बराबर भागीदारी निभाने वाली निवर्तमान हो रहीं महापौर  रेणु अग्रवाल के प्रति धन्यवाद और हार्दिक आभार।  रेणु अग्रवाल ने विश्वास जताय है कि पूर्व कार्यकाल की ही भांति नवगठित होने वाली स्थानीय सरकार को भी आप सबका भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा ताकि कोरबा में प्रवाहित हो रही विकास की गंगा अविरल गति से आम नागरिकों को लाभांवित करती रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!