5 अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस” पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ द्वारा “शिक्षा के महत्व तथा वैश्विक महामारी के दौर में शिक्षक की भूमिका” विषय पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म में “संगोष्ठी एवं विचार प्रस्तुति ” कार्यक्रम आयोजित .

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ(Chhattisgarh Progressive and Innovative Teachers Federation – CGPITF) प्रदेश इकाई द्वारा 5 अक्टूबर 2020 विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर “दुनियाँ में शिक्षा का महत्व और शिक्षा का महत्व बताने में शिक्षक की भूमिका तथा “वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौर में शिक्षक की जिम्मेदारी” विषय पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी एवं शार्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से “विचार प्रस्तुति” का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के बिलासपुर संभागीय इकाई की कार्यकारी सह संयोजक सीमा यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 81200-90331 , 91099-24181 में अपना पंजीयन करा कर सम्मिलित हो सकते हैं । प्रतिभागी अपने विचार को शार्ट वीडियो क्लिप बनाकर प्रतिभागी का नाम , पता, मोबाइल नम्बर, किसी कार्यालय/विभाग/संस्था/ में कार्यरत है तो पद एवं कार्यालय/संस्था का नाम लिख कर शार्ट वीडियो क्लिप को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) के व्हाट्सअप नंबर – 81200-90331 , 91099-24181 पर दिनाँक 5 अक्टूबर 2020 को भेज सकते हैं ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!