48 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पर बालको में निकाली गई सुरक्षा रैली

- Advertisement -

कोरबा@M4S:48वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के मौके पर भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) प्रबंधन ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बालको संयंत्र परिसर में सुरक्षा जागरूकता रैली आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में बालको के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका कामगारों ने भागीदारी की। सुरक्षा संदेश के प्रसार के लिए सुरक्षा नारों को गुब्बारों में बांधकर आकाश में छोड़ा गया। एक सप्ताह तक बालको की विभिन्न इकाइयों में सुरक्षा जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बालको के निदेशक (धातु) श्री दीपक प्रसाद और निदेशक (ऊर्जा) श्री जी. वेंकटरेड्डी ने कहा कि हम आवश्यकता अनुसार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित करें। सुरक्षा व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सकारात्मक मानसिकता विकसित करें। अधिकारियों ने कहा कि हम सभी को मिलकर बालको की सुरक्षा संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। कार्यक्रम में परियोजनाएं सह उपाध्यक्ष श्री डी.के. पटेल, 1200 मेगावॉट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आशुतोष द्विवेदी, 540 मेगावॉट विद्युत संयंत्र प्रमुख श्री आर.के. धनचोलिया और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट प्रमुख श्री संभव श्रीवास्तव मौजूद थे।

औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण सह महाप्रबंधक श्री अजय कुमार शर्मा ने आभार जताया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!