कोरबा@M4S:शादी और समर सीजन में रेलवे ने बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली 36 ट्रेनों को अलग-अलग दिन रद्द कर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये ट्रेनें 11 से 24 अप्रैल तक के लिए रद्द हैं, जिससे गर्मी की छुट्टियों में टूर या शादी में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रद्द की गई अधिकांश ट्रेनें शाम और रात के समय चलने वाली थीं। इसी वजह से यात्रियों को भारी परेशान होना पड़ रहा है। क्योंकि जो ट्रेनें चल रही है, उसमें पैर रखने की जगह नहीं बच रही। ऊपर से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोगों को भारी तकलीफों के बीच ही ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों के रद्द होने से ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को नुकसान हुआ है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन से जोडऩे का काम चल रहा है। इसी वजह ट्रेनें रद्द की गई हैं। गर्मी की छुट्टियों और 36 ट्रेनों के रद्द होने के चलते यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। स्थिति को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर से काचीगुड़ा हैदराबाद के बीच समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 12 मई से 2 जून तक हर सोमवार को बिलासपुर से सुबह 10.05 बजे रवाना होगी, जबकि वापसी में काचीगुड़ा से हर मंगलवार सुबह 4.43 बजे चलेगी।
36 ट्रेनों को किया गया रद्द, बढ़ी यात्रियों की परेशानी शादी और समर सीजन के चलते जो ट्रेनें चल रही फुल
