धमतरी-नगरी के 132 केवी उपकेंद्र की क्षमता हुई 80 एमवीए
81 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी फुल वोल्टेज में बिजली
रायपुर@M4S:प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लगातार क्षमता वृद्धि का कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में धमतरी के नगरी स्थित 132/33 केवी उपकेंद्र में 40 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इसे आज सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया। इससे 342 गांवों में कृषि पंपों सहित 81 हजार उपभोक्ताओं को भरपूर वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति होगी।
कंपनी की प्रबंध निदेशक उज्जवला बघेल ने इस परियोजना से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्य शासन ने प्रदेश में उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है। सुदूर ग्रामीण अंचलों को चिन्हित कर वहां स्थापित अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। 132/33 केवी उपकेंद्र नगरी में 40 एमवीए का नया अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित कर एक और उपलब्धि हासिल की गई। इस ट्रांसफार्मर की लागत चार करोड़ रुपए है। ट्रांसफार्मर ऊर्जीकरण के दौरान पॉवर कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता वीके दीक्षित, अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी, वीए देशमुख, कार्यपालन अभियंता यूके यादव, प्रशांत साहू, इंदू ठाकुर, वीके शर्मा, सहायक अभियंता गण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।