पूजा साहू की रिपोर्ट
कोरबा@M4S:जंगली फैमिली द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौर में लगातार निशक्त और ऐसे लोग जो इस लॉकडाउन के समय मे अपना भोजन स्वयं ले पाने में असमर्थ है उनको भोजन पहुचाया जा रहा है । यह फैमिली अपने स्वयं के द्वारा एकत्र किए चंदे से चल रही है । इसी चंदे के तारतम्य में एक सज्जन पुरुष जो कि HDFC बैंक में कार्यरत है उनका नाम गुरमीत सिंह है उनके पुत्र गुरनव सिंह जिसकी उम्र महज 3 वर्ष है के द्वारा अपने द्वारा अपने गुल्लक में जमा की गई अपनी 1230 रुपये की जमापूंजी जंगली फैमिली कोरबा को दी गयी और इसी कड़ी में एक 8 वर्षीय बालक ने भी संस्था को अपने द्वारा गुल्लक के माध्यम से एकत्र किए गए 1150 रुपये दान स्वरूप दिए गए,यह दान हमे गुप्त दान के रूप में प्राप्त हुआ । फैमिली के सभी सदस्यों ने दोनों ही बच्चे और उनके परिजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और साथ ही साथ उन्हें भी धन्यवाद ज्ञापित किया जो इस परिस्थिति में समिति को तन , मन , और धन से सहयोग कर रहे है । यदि आप भी जंगली फैमिली कोरबा के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करना चाहते है सोशल मिडिया के माध्यम से संपर्क कर मदद कर सकते है ।
3 साल के मासूम ने लॉक डाउन में जरूरतमंदो को भोजन पंहुचा रहे जंगली फैमिली को अपने गुल्लक की राशि दी
- Advertisement -