3 दिवसीय 9वीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न   मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने खिलाडीयो का बढाया उत्साह

- Advertisement -

खिलाडीयो के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पोर्टल का हुआ विमोचन

कोरबा प्रथम, रायपुर द्वितीय एवं दुर्ग जिला तीसरे स्थान पर

कोरबा@M4S:9वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 3 जून से 5 जून 2022 तक राजीव गांधी ऑडिटोरियम कोरबा में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा सम्पन्न हुआ। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिले एवं किकबॉक्सिंग क्लब्स के कैडेट एवं जूनियर वर्ग के लगभग 300 बालक बालिकाओ एवं ऑफिसियल ने किकबाक्सिंग खेल की विभिन्न विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किकलाइट एवं म्यूजिकल तथा क्रियेटिव फार्म्स के अंतर्गत विभिन्न आयु एवं वजन वर्गों में हिस्सा किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा प्रतियोगिता हेतु खिलाडीयो के पंजीयन हेतु ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा शुरू की गई जिसका विमोचन केबिनेट मंत्री  जयसिंह अग्रवाल द्वारा किया गया। इन्होंने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं खिलाडीयो को इस डिजिटलीकरण हेतु शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल प्रतियोगिता में उपस्थित सभी जिला प्रतिनिधियों, प्रशिक्षको एवं रेफरी को सम्मनित किया । एसोसिएशन द्वारा जानकारी दी गई कि ऑनलाइन पंजीकरण हेतु राज्य के सभी जिलों के लिए आई डी पासवर्ड जेनरेट किया गया है, एसोसिएशन की वेबसाइट के माध्यम से इस पोर्टल का उपयोग कर भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता में आसानी से खिलाडीयो का पंजीकरण सम्भव है, इससे समय भी बचेगा और खिलाडीयो का डेटाबेस भी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। साथ ही खिलाडीयो को भविष्य में यूनिक आईडी प्रदान की जायेगी।

उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आथित्य एवं सभापति नगर पालिक निगम, श्याम सुंदर सोनी, पूर्व सभापति सन्तोष राठौर के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह श्री योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य एवं सांजसेवी गोपाल प्रसाद केडिया, राजीव श्रीवास्तव नगर निरीक्षक थाना कोतवाली कोरबा, नौशाद खान अध्यक्ष कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


सभी अतिथियों ने विजेता उपविजेता किकबाक्सर्स को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण पश्चात खिलाडीयो के लिए जारी यूनिक आईडी कार्ड का विमोचन भी किया गया। प्रतियोगिता में अंको के आधार पर कोरबा जिले की टीम को प्रथम, रायपुर को द्वितीय एवं दुर्ग जिले की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मंचासीन अतिथियों ने टीम ट्राफी देकर सभी टीमो के खिलाडीयो को सम्मानित किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने चयनित सभी खिलाडीयो को आगामी राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश सिंह सोमवंशी एवं आभार प्रदर्शन सचिव आकाश गुरुदीवान द्वारा किया गया। मच संचालन रविन्द्र साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर,प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण आर के साहू, फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, सचिव सरोज राठौर, शिक्षाविद श्वेता सिंह, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीति मिश्रा, शासकीय महाविद्यालय कोरबा के क्रीड़ाधिकारी बोगी शंकर राव सहित गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में सहसचिव गौरव कोशले, अंतराष्ट्रीय रेफरी अजित शर्मा, पूजा पांडेय, प्रशिक्षक जुनैद आलम, विकास नामदेव, प्रभात साहू, अशोक साहू, रमेश, सानू मेहराज, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, जया कुंडू,काजल चौधरी, तुलसी बरेठ, योगेश साहू, शुभम यादव, शुभम दास, सोमेश साहू, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, आदित्या पाल, रमनदीप कौर, रुचिता यादव एवं सभी किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने सहयोग प्रदान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने सभी को बधाई दी है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!