कोरबा@M4S:अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कोरबा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही,अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्य ग्रिफ्तार, उनके कब्ज़े से 2 क्विंटल 70 किलो गांजा जप्त,जप्त गांजा का मूल्य 27 लाख रुपए, दो आरोपियो को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल,रामपुर पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत की कार्यवाई।
कोरबा पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वालो पर कार्यवाई कर रही है,एक बार फिर कटघोरा और पसान के बाद रामपुर पुलिस दो क्विंटल 70 किलो गांजा ज़ब्त कर दो तस्कर को ग्रिफ्तार करने में सफलता हासिल की है,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने एस पी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पीकअप वाहन में गांजा भरकर वाहन ढेगुंर नाला से होकर कही खपाने जाने वाले है, जिस पर रामपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मार्ग दर्शन ले कर कार्यवाही शुरू की और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लखन पटेल व रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर ढेंगुर नाला के पास घेराबंदी करने पर पीकअप वाहन जैसे ही पहुंची तो जिसकी सघनता से जांच करने पर वाहन में सब्जी की बोरियो के नीचे कुल दो क्विंटल 70 किलो बरामद हुआ, मादक पदार्थ गांजा की कीमती 27 लाख 4 हजार रूपये बताया जा रहा है,कटघोरा और पसान पुलिस ने कुछ माह पहले ही गांजा तस्कर के बड़े गिरोह का पर्दा फाश किया गया,जिसमे 6 आरोपी जेल भेज गए थे, कोरबा पुलिस ने कुछ माह में ही अवैध मादक पदार्थ पर पांचवी बड़ी कार्यवाई की है, इस मामले दो आरोपियो में आशीष जाटवर और योगेश चन्द्रा के कब्जे से बड़ी मंत्रा में गांजा बरामद किया गया और आरोपियो के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कर विवेचना मे लिया गया है,दोनों गांजा तस्कर पडोसी जिले के जांजगीर चांपा के रहने वाले है,उड़ीसा के संबलपुर से गांजा ला रहे थे,और आस पास के जिलों में खपाने की योजना को पुलिस ने पकड़ कर फेल कर दिया,
27 लाख रुपए के गांजा के साथ दो तस्कर ग्रिफ्तार,कोरबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Advertisement -