23 जुलाई आज है हरियाली तीज व्रत, जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):23 जुलाई 2020, गुरुवार को देशभर में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल हरियाली तीज का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। शिव पुराण के अनुसार आज के दिन ही भगवान शिव का माता पार्वती के साथ पुनर्मिलन हुआ था। आज का दिन सुहागन स्त्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है। महिलाएं हरियाली तीज के दिन अपने प​ति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है हरियाली तीज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि।

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त-
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 22 जुलाई 2020 दिन बुधवार को शाम 07 बजकर 22 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 23 जुलाई 2020 दिन गुरुवार को शाम 05 बजकर 03 मिनट तक है।

अभिजीत मुहूर्त: 23 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से 12:55 तक।
अमृत काल: 23 जुलाई को दोपहर 03:29 बजे से 04:59 तक।

हरियाली तीज की पूजा की विधि-
आज के दिन सभी सुहागन स्त्रियां स्नान आदि से निवृत होकर मायके से आए हुए कपड़े पहनती हैं। आज के दिन सबसे पहले पूजा के शुभ मुहूर्त में एक चौकी पर माता पार्वती के साथ भगवान शिव और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री, साड़ी, अक्षत्, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करें।

अब शिव जी को भांग, धतूरा, अक्षत्, बेल पत्र, श्वेत फूल, गंध, धूप, वस्त्र आदि चढ़ाएं। इसके बाद अब गणेश जी की पूजा करते हुए हरियाली तीज की कथा सुनें। फिर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!