20 हजार से ज्यादा सुझावों के साथ भाजपा का संकल्प पत्र तैयार, दीपावली में किया जाएगा जारी !

- Advertisement -

रायपुर – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिये संकल्प पत्र घोषित करने वाले थेे। भाजपा ने प्रदेशभर से 20 हजार से ज्यादा सुझावों को लेकर संकल्प पत्र तैयार किया है। अब 4 नवंबर को बीजेपी प्रदेश में कमल दिवाली मनाने जा रही है. कमल दिवाली को लेकर कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है. लिहाजा संगठन के तमाम आला नेता कमल दिवाली में व्यस्त रहेंगे. कमल दिवाली के लिए संगठन ने पूरा जोर लगाया है. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में बीजेपी के हर कार्यक्रता के घर कमल की रंगोली बनाकर दीपों से सजाने का कार्यक्रम रखा गया है. चूंकि चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी का यह बडा अभियान है, लिहाजा संकल्प पत्र जारी करने की तारीख आगे बढ़ाने की तमाम वजहों में यह भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है. संगठन की ओर से फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि 9 या 10 नवंबर को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने क्या अमित शाह दोबारा छत्तीसगढ़ आएंगे या नहीं या फिर 9 को पीएम के छत्तीसगढ़ के दौरे बीच संकल्प पत्र जारी किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!