2 सितंबर को SECL दीपका महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव आंदोलन एसईसीएल के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद स्थगित

- Advertisement -

कोरबा@M4S:दीपका कार्यालय घेराव के संबंध में एसईसीएल दीपका कार्यालय में बैठक हुई बैठक में एस ई सी एल प्रबंधन, आउट सोर्सिंग कंपनी के मैनेजर और किसान सभा के साथ प्रभावित गांव के बेरोजगार उपस्थित थे। बैठक में 2 सितंबर को SECL दीपका महाप्रबंधक कार्यालय घेराव एवम् उग्र आंदोलन के संबंध में 2 घंटे तक विस्तार से चर्चा हुई बैठक में प्रबंधन ने आउट सोर्सिंग कंपनियों में प्रभावित गांव के बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही बैठक में गोदावरी कंपनी के मैनेजर ने गांव से लगे कर्मचारियों की सूची भी उपलब्ध कराई तथा 2 सितंबर को ड्राइवरों की नई भर्ती होने वाले नाम को सार्वजनिक करने की बात कही और कहा कि जो भर्ती होगी उसमें प्रभावित गांव अमगांव,मलगांव,सरईसिंगार,हरदीबाजार के ही ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी एसईसीएल और गोदावरी कंपनी द्वारा मांगो को गंभीरता से लेते हुए पहल करने का आश्वासन दिया गया सकारात्मक वार्ता के बाद किसान सभा के दीपका इकाई के अध्यक्ष बसंत चौहान ने 2 सितंबर को दीपका कार्यालय घेराव आंदोलन स्थगित करने की घोषणा के साथ ही कहा कि 2 सितंबर को ड्राइवरों की भर्ती होने वाले सूची में प्रभावित गांव के बेरोजगारों का नाम नहीं आने पर 9 सितंबर को प्रस्तावित दीपका खदान बंद आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!