2 दिन तक ग्वालियर में रहा विकास दुबे? साले को भी MP से उठा ले गई यूपी STF

- Advertisement -

यूपी पुलिस (up police) ने अब विकास दुबे (gangster vikash dubey) के रिश्तेदारों पर भी दबिश बढ़ा दी है। एपी के शहडोल में रह रहे उसके साले ज्ञानेंद्र निगम और उसके बेटे आदर्श को एसटीएफ उठा कर ले गई है।

शहडोल :गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ देश के कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस कड़ी में एमपी के शहडोल में भी यूपी पुलिस ने छापेमारी की है। शहडोल में उसका साला ज्ञानेंद्र निगम अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार की देर रात ज्ञानेंद्र के बेटे आदर्श को यूपी एसटीएफ उठा कर ले गई थी। मंगलवार को ज्ञानेंद्र शहडोल एसपी से मिलने पहुंचा था। साथ ही उसने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी थी।
अब यूपी एसटीएफ की टीम मंगलवार को देर रात फिर से शहडोल पहुंची और उसके साले ज्ञानेंद्र निगम को उठा कर ले गई है। इसकी पुष्टि शहडोल के बड़े पुलिस अधिकारियों ने की है। वहीं, उसका बेटा पहले से ही यूपी एसटीएफ के कब्जे में हैं। हालांकि उससे पूछताछ के दौरान एसटीएफ को क्या जानकारी मिली है, इसके बारे में अभी तक पुलिस अधिकारियों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
ग्वालियर में रुका था क्या विकास दुबे
गैंगस्टर विकास दुबे को फरीदाबाद में देखे जाने के बाद से यूपी पुलिस की दबिश और तेज हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि विकास दुबे ग्वालियर से फरीदाबाद गया था। कानपुर मुठभेड़ के बाद औरेया से होते हुए विकास दुबे ग्वालियर पहुंच गया था। इसके बाद वह 2-3 तक यहां रुका। जब ग्वालियर पुलिस हरकत में आई तो वह यहां से निकल गया। पुलिस अभी इसके सहयोगियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।
पहले से ही अलर्ट पर पुलिस
दरअसल, मुठभेड़ के बाद से ग्वालियर-चंबल के जिलों की पुलिस विकास दुबे को लेकर अलर्ट पर है। यूपी पुलिस से मिले इनपुट्स के आधार पर यह आशंका व्यक्त की गई थी कि विकास दुबे में चंबल के इलाके में शरण ले सकता है। उसके बाद से इन इलाकों में सघन जांच की जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!