COLD ATTACK: कड़ाके की ठंड में कल से फिर खुलेंगे स्कूल, लेकिन ठंड से नहीं राहत,क्या प्रशासन स्कूली बच्चो देगा राहत?

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, सर्द हवा और गिरते तापमान का कहर जारी है,पिछले कुछ दिनों से तापमान न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंच रहा है। रविवार को भी तापमान इसके करीब रहा। इधर कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों की छुट्टियां भी खत्म हो गई है। जिले में सोमवार से फिर स्कूल खुलेंगे,
लेकिन ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली है, ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ ही अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है, ऐसे में प्रशासन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों के लिए और भी छुट्टियां बढ़ा दी जाए। हम आपको बता दें कि जिले में पड़ रहे शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 5 जनवरी से 7 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी थी, जिससे बच्चों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में समस्या दूर नहीं हुई है। जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक होने के कारण वनांचल क्षेत्रों में बर्फ जमने जैसी स्थिति बन गई है। ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के भी निर्देश दिए हैं,कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली सहित कुछ राज्यो में स्कूलों की छुटी बढ़ा दी है,मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक पारा और भी गिर सकता है,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!