18 अगस्त को बीजापुर एवं सुकमा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की स्थिति की समीक्षा एवं हवाई निरक्षण करेंगे प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री जयसिंह अग्रवाल

- Advertisement -


रायपुर@M4S: जय सिंह अग्रवाल ,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन , पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री 18 अगस्त को बीजापुर, सुकमा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो की स्थिति की समीक्षा एवं हवाई निरक्षण करेंगे कोंटा, सुकमा और बीजापुर ज़िले के कलेक्टरो से जिला में हो रही लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि राजस्व एव आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल बीजापुर, सुकमा में बाढ़ की वस्तु स्थिति की जानकारी लेने हेतु हवाई निरिक्षण करने के पश्चात जिला कलेक्टरों से समीक्षा करेंगे। बाढ़ से आम जनजीवन को सामान्य करते हुए जनता को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु उचित दिशा निर्देश देंगे। पिछले कई दिनों से पुरे बस्तर सम्भाग में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित है ऐसे समय में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन , पुनर्वास तथा वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल बाढ़ से निर्मित स्थिति का जायजा लेंगे। हवाई निरिक्षण के दौरान मंत्री के साथ कोंटा विधायक व प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं संयुक्त सचिव राजस्व के. डी. कुंजाम रहेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!