16 दिसंबर से शुरू होगी पहली से कक्षा आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक 16 दिसंबर से पहली से कक्षा आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा की विधिवत रूप से घोंषणा कर दी गई है। 16 दिसंबर से परीक्षा शुरू होगी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही स्कूलों के प्रधान पाठक व अन्य शिक्षकों को परीक्षा आयोजित करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर सभी स्कूलों में होने वाली परीक्षा की मानिटरिंग की जाएगी। इसके लिए अलग से कमेटी बनाई गई हैं।पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी। कैलेंडर के अनुसार प्राइमरी स्कूल की परीक्षाएं 16 से 20 दिसंबर तक चलेंगी। जबकि माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को खत्म होंगी।  सत्र के प्रारंभ में जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवमीं से बारहवीं कक्षा की भी अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर में ही परीक्षा दिसंबर में ही आयोजित की जानी है। पता चला है कि ये परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!