
कोरबा@m4s: जिले में कोरबा चर्च वेलफेयर एसोसिएशन समिति ( केसीडब्ल्यूएएस) के द्वारा 16 दिसंबर दोपहर 1 को मेनेनाइट चर्च मिशन रोड से सुभाष चौक निहारिका होते हुए घंटाघर तक क्रिसमस मसीही रैली का आयोजन किया गया है। बता दें कि पिछले कई वर्षों के बाद यह रैली निकाली जा रही है। करोना काल के बाद यह पहली भव्य एवं विशाल मसीही रैली होगी, जिसमें समाज के लोगों से बढ़-चढक़र हिस्सा लेने आमंत्रित किया गया है। कोरबा जिले के लागभग सभी चर्च इस आयोजन में सम्मिलित होंगे अनुमान लगाया जा रहा है कि आयोजित होने वाली क्रिसमस रैली काफी भव्य एवं विशाल होगी, रैली बाजे – गाजे के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी जिसमे झांकी का आयोजन भी किया गया है। केसीडब्ल्यूएएस के अध्यक्ष पास्टर राजेश जोसेफ ने जिले के सभी मसीही जनों को आयोजन में शामिल होने के लिए निवेदन किया है।