कोरबा@m4s: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में एक माह तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चलाया गया। नए मतदाताओं के नाम जोडऩे से लेकर आवश्यकतानुसार नाम विलोपित करने एवं स्थानांतरण के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा लिए गए। पुनरीक्षण उपरांत मतदाता सूची का प्रकाशन मतदाताओं के अवलोकनार्थ किया गया है। मतदाता बनने के लिए युवा वर्ग में उत्साह देखा गया और 18 से 19 आयु वर्ग के 15102 नए मतदाता आने वाले चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
निर्वाचन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार रामपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 13 हजार 129 मतदाता है जिनमें 1 लाख 5 हजार 623 पुरुष, 1 लाख 7 हजार 504 महिला तथा थर्ड जेंडर 2 मतदाता शामिल हैं। इसी तरह कोरबा विधानसभा में कुल 2 लाख 44 हजार 657 में से 1 लाख 24 हजार 73 पुरुष व 1 लाख 20 हजार 564 महिला व 20 थर्ड जेंडर, कटघोरा विधानसभा में कुल 2 लाख 5 हजार 961 में से 1 लाख 4 हजार 805 पुरुष, 1 लाख 1 हजार 146 महिला तथा 10 थर्ड जेंडर एवं पाली – तानाखार मतदाता, 45 थर्ड विधानसभा में कुल 2 लाख 20 हज़ार 859 में से 1 लाख 10 हजार 387 पुरुष, 1 लाख 10 हजार 459 महिला तथा 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस तरह जिले में 4 लाख 44 हजार 888 पुरुष व 4 लाख 39 हजार 673 महिला मतदाता है और इन दोनों में महज 5215 का अंतर है। पहली बार मतदाता बनने के लिए 18 से 19 आयु वर्ग के 15102 युवाओं ने आवेदन किए। 17 से 18 वर्ष के मध्य के 4647 किशोरों ने आवेदन जमा किए जो 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 31 अक्टूबर 2023 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण कर मतदाता बनेंगे। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5725 एवं 18 प्लस आयु वर्ग के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र आते हैं। पीव्हीटीजीएस की कुल संख्या 1898 है। जिले में तृतीय लिंगी कुल 45 मतदाता है।भविष्य में फिर से नए नाम जोडऩे की प्रक्रिया के बाद यह आंकड़ा और बढ़ेगा।
वोटिंग के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन द्वारा समय-समय पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आवेदन लेकर निराकरण किए जाते है। इस कड़ी में 5 जनवरी 2023 को पुनरीक्षण उपरांत मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इसके आधार पर जिले भर से नया नामांकन के लिए प्रारूप 6 में 32825 लोगों ने आवेदन किया। मृत्यु, अन्यत्र स्थानांतरण तथा दूसरे स्थान की मतदाता सूची में भी नाम होने व डबल प्रवृष्टि के कारण नाम विलोपन हेतु 22153 लोगों ने आवेदन किए।