1450 लोगो  को राशन सामग्री, 2482 व्यक्तियों को खिलाया गया भोजन

- Advertisement -

लाकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहें, नगर निगम व जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद, स्वयंसेवी संस्थाएं निरंतर दे रही अपना योगदान
कोरबा@M4S: नोवल कोरोना वायरस से बचाव व नियंत्रण हेतु लागू किए गए लाकडाउन के दौरान केाई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे, उसे भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध हों, इस दिशा में नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है, लाकडाउन के दौरान आज १४५० लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई, वहीं २४८२ व्यक्तियों को बना हुआ भोजन खिलाया गया। सुखद पहलू  यह है कि शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं व संगठन इस कार्य में निरंतर अपना योगदान देे रहे हैं।
नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ लडी जा रही इस लड़ाई में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर  किरण कौशल एवं आयुक्त  राहुल देव के निरंतर मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा, जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं तथा सबसे महत्वपूर्ण यह कि लाकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, उसे भोजन उपलब्ध हो, खाने-पीने की चिंता न सताये, इस दिशा में जिला प्रशासन, निगम प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं नगर की स्वयंसेवी संस्थाएं पूरी संवेदनशीलता के साथ अपना सहयोग दे रही हैं। लाकडाउन के दौरान ऐसे व्यक्ति या परिवार जिनके पास न तो राशन कार्ड है और न घर में राशन है, साथ में राशन के लिए पैसे भी नहीं है, ऐसे जरूरतमंद १४५० लोगों को आज राशन सामग्री प्रदान की गई, वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भिक्षुक, बेसहारा व असहाय आदि २४८२ व्यक्तियों को  बना हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया। स्वयंसेवी संस्थाओं में अग्रवाल समाज, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, गायत्री प्रज्ञापीठ, जैन समाज, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी, आर्ट आफ लिविंग, संकल्प महिला मण्डल, नारी शक्ति समिति कोरबा, बंगाली कल्चरल एसोसिएशन काली मंदिर बालको, रविडेयरी निहारिका, अनंत ईगेजिन वेलफेयर सोसायटी केारबा द्वारा बने हुए भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग पर लगातार मुनादी कराई जा रही है तथा लोगों से अपील की जा रही है कि वे लाकडाउन के दौरान घरों से न निकले, घर पर ही सुरक्षित रहें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, लगा अर्थदण्ड- निगम के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत बुधवारी बाजार में अव्यवस्था फैलाने व व्यवसाय के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर साग-सब्जी व्यापारियों केे ऊपर अर्थदण्ड आरोपित किया गया तथा उन्हें कड़ी हिदायत दी गई कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करवाएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
किया कानून का उल्लंघन ३००० रू. अर्थदण्ड- कोविड-१९ की रोकथाम व नियंत्रण हेतु गठित उड़नदस्ता द्वारा आज राशन व्यवसायी पर ३००० रूपये का जुर्माना लगाया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्र. १८ एकतानगर चेकपोस्ट में एक ही परिवार के ०५ लोगों को होम कोरन्टाईन पर रखा गया है, किन्तु उनके द्वारा अपनी किराना दुकान को खोलकर राशन विक्रय का व्यवसाय किया जा रहा था, इसकी जानकारी प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचे उड़नदस्ते ने ३००० रूपये का अर्थदण्ड लगाया तथा दुकान को बंद कराया।
सेनेटाईजेशन, फागिंग मशीन संचालन व दवाओं का छिड़काव निरंतर जारी- निगम द्वारा विभिन्न वार्डो में सेनेटाईजेशन, फागिंग मशीन का संचालन व दवाओं का छिड़काव कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वार्ड क्र. ०६ के विभिन्न स्थानों में, पोस्ट आफिस कोरबा, स्टेट बैंक घंटाघर, वार्ड क्र. ०३ के विभिन्न स्थानों सहित अन्य स्थलों पर सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। नगर पालिक निगम कोरबा के निर्देश पर निगम क्षेत्र के औद्योगिक व सार्वजनिक प्रतिष्ठान भी अपने-अपने क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन का कार्य प्रारंभ कर चुके हैं, वहीं स्वयंसेवी संस्था ज्ज्  पहल ज्ज् भी सेनेटाईजेशन कार्य में अपनी महती सहभागिता प्रदान कर रहा है।
मूक असहाय प्राणियों को भोजन देने का प्रशंसनीय कार्य – निगम के पार्षद  सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा गाय, कुत्ते आदि को लाकडाउन के दौरान भोजन दिए जाने की अपील की गई थी। उन्होने बताया कि इस दिशा में श्री बालगोपाल गौसेवा समिति एवं श्री सांईबाबा सेवा समिति गांधी चैक कोरबा द्वारा भोजन तैयार कर सड़़को में असहाय भ्रमण करती गायों व कुत्तों को भोजन दिए जाने का प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!