1320 मेगावॉट पावर प्लांट के लिए काम शुरू

- Advertisement -

कोरबा@m4s:  जिले में 1320 मेगावाट क्षमता का एक मेगा थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। कोयला आधारित संयंत्र, जो कोरबा जिले में बनेगा, छत्तीसगढ़ में राज्य द्वारा संचालित बिजली उत्पादन कंपनी की सबसे बड़ी सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री ने बिजली की भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए यहां अपने सरकारी आवास पर राज्य बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान इकाई स्थापित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि “कोयला आधारित संयंत्र जो कोरबा जिले में बनेगा, छत्तीसगढ़ में राज्य द्वारा संचालित बिजली उत्पादन कंपनी की सबसे बड़ी सुविधा होगी। इसे अल्ट्रामॉडर्न तकनीक का उपयोग करके बनाया जाएगा।एक बार संयंत्र चालू हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की उत्पादन क्षमता बढक़र 4300 मेगावाट हो जाएगी। प्रस्तावित संयंत्र में 660 मेगावाट की दो इकाइयां होंगी. उन्होंने कहा कि इससे न केवल बिजली की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। सीएसपीजीसीएल के तात्कालिक प्रबंध निदेशक एन के बिजोरा ने एक बयान में कहा था कि अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके संयंत्र स्थापित किया जाएगा जिसके लिए कोरबा पश्चिम में जमीन उपलब्ध है. इसके लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा बांगो के पानी से भी बिजली बनाने की घोषणा सीएम कर चुके हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!