- Advertisement -
कोरबा@M4S: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। 25 नवंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की जाएगी ।इसे लेकर भाकपा पदाधिकारी घर घर जाकर समर्थन जुटा रहे हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव पवन कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। प्रदर्शन को लेकर विभिन्न ब्रांचों में बैठक भी जी जा रही है। इस कड़ी में बालको नेहरु नगर ब्रांच वार्ड क्रमांक 40 में सुबह से दोपहर तक घर घर जाकर हैंड बील पोस्टर बांटे गए। लोगों से 25 नवंबर को आईटीआई चौक कलेक्ट्रेट पहुंचने अपील की गई। सचिव श्री वर्मा ने कहा कि जिले के दूषित वातावरण के कारण आम जनजीवन को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इसका एक मुख्य कारण राखड़ का परिवहन ट्रकों से किया जाना है।उसे बलकर कैप्सूल से परिवहन किया जाना चाहिए। अन्य मांगों में सामान्य आवागमन के लिए तत्काल सिटी बस चालू करने, रिंग रोड ढेंगुरनाला पुल , चेक पोस्ट मार्ग मरम्मत,सभी सवारी ट्रेनों को समय से एवं गेवरा तक परिचालन, इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में समय पर डॉक्टर की उपस्थिति,जेनेरिक दवाई उपलब्धता ,परसाभाटा बजरंग चौक से रिस्दा चौक तक ड्यूटी आते जाते समय नो एंट्री, नेहरू नगर में खराब स्ट्रीट लाइट सुधार ,सफाई कर्मी, कचरा उठाने वाले श्रमिक को न्यूनतम मजदूरी , पीएफ, ईएसआई के दायरे में लाने ,छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी सहित लंबे समय से निवासरत परिवारों को पट्टा देने सहित अन्य मांग शामिल है। इस दौरान प्रमुख रुप से मुकेश कुमार यादव, तवरेज अहमद, डी श्रीनिवास, नागेंद्र सिंह, रीमा तिवारी, उषा देवी वर्मा, जरीना खातून, पुष्पा शुक्ला, इंदिरा सांडेल, पार्वती, प्रेम दिवाकर व अन्य उपस्थित थे।