12 अक्टूबर विश्व आर्थराइटिस दिवस पर विश्व आर्थराइटिस दिवस के एक दिन पूर्व 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका रोड कोरबा में आयोजित वात रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 47 मरीज हुये लाभान्वित।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र शर्मा ने दी अपनी चिकित्सकीय सेवायें।

हैंडग्रिप स्ट्रेंथ चेकअप मशीन द्वारा कैल्शियम स्तर की जांच कर कैल्शियम हेतु औषधि निशुल्क प्रदान की गई।

समस्त प्रकार के वात रोगों के लिये उपयोगी वातशामक काढ़ा भी निशुल्क पिलाया गया।

अपचन, कब्ज एवं शारीरिक श्रम न करना वात रोगों का प्रमुख कारण-डॉ.नागेंद्र शर्मा।

12 अक्टूबर विश्व आर्थराइटिस दिवस पर विश्व आर्थराइटिस दिवस के एक दिन पूर्व 11अक्टूबर 2021 सोमवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में
पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में आयोजित सभी प्रकार के वात रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 47 मरीज हुये लाभान्वित। शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपचन,कब्ज,शारीरिक श्रम न करना एवं कैल्शियम आयरन तथा विटामिन्स की कमी को वात रोगों का मुख्य कारण बताया। साथ ही इससे बचाव एवं उपचार हेतु अपनी दिनचर्या को नियमित करने के साथ साथ अपने भोजन में कैल्शियम, आयरन एवं विटामिन्स युक्त भोज्य पदार्थों को शामिल करने को कहा तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह भी दी। साथ ही शिविर में हैंड ग्रिप स्ट्रेंथ चेकअप मशीन द्वारा वात रोगियों के कैल्शियम के स्तर की निशुल्क जांच कर उससे संबंधित औषधि भी निशुल्क प्रदान की गई तथा समस्त प्रकार के वात रोगों के लिये उपयोगी वातशामक काढ़ा भी निशुल्क पिलाया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के अलावा श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, लखन चंद्रा, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात ,रोशन कुंजल एवं आनंद शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!