12 वीं की छात्रा सीमा ने 90.6 फीसदी अंक हासिल कर बढ़ाया मान

- Advertisement -


कोरबा। सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के 12 वीं की छात्रा सीमा शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व परिवार का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर छात्रा को स्कूल के शिक्षकों व शुभचिंतकों ने भी शुभकामनाएं दी है।
दो बहन व एक भाई में सबसे छोटी सीमा शर्मा लैंको संयंत्र के एडमिन ऑफिसर रमेश कुमार की पुत्री है। उनकी मां रोशनी शर्मा गृहिणी है। उरगा क्षेत्र के पताढ़ी स्थित लैंको कॉलोनी में रहते हैं। सीमा शर्मा शहर के सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के 12 वीं कॉमर्स संकाय की छात्रा हैं। गुरुवार को सीबीएसई 12 वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए। 12 वीं की इस परीक्षा में छात्रा सीमा शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल समेत परिवार का मान बढ़ा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों को दिया है जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। बेहतर अंकों के साथ 12 वीं उत्तीर्ण छात्रा ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया है। उनका लक्ष्य आईएएस अफसर बनकर देश व समाज की सेवा करना है। सीमा की बड़ी बहन रीना शर्मा नोएडा में रहती हैं और यहां वे यूएस की कंपनी क्रोनस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!