12 नागरिक हुए ‘बालको रत्न सम्मान’ से विभूषित

- Advertisement -

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक़ और विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा की उपस्थित में नागरिक हुए सम्मानित। अतिथियों, बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक विकास शर्मा तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता दर्शकों का दिल।

कोरबा@M4S:भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने बालकोनगर क्षेत्र के 12 नागरिकों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके विशिष्ट योगदान के लिए ‘बालको रत्न सम्मान’ प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री जीतेंद्र सिंह मीणा, बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा, बालको के वरिष्ठ अधिकारियों तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों के हाथों नागरिकों को पुरस्कार मिले। कार्यक्रम बालको के सेक्टर-1 स्थित एक्सपर्ट क्लब में आयोजित हुआ।


बेहतरीन कार्यों को पहचान दिलाने का माध्यम है पुरस्कार कार्यक्रम – कलेक्टर श्री हक ने अपने उद्बोधन की शुरूआत शायरी की पंक्तियों ‘अंदाजे़ बयां अगरचे के उतना शोख नहीं, शायद कि तेरे दिल में उतर जाए मेरी आवाज़’ से करते हुए सम्मानित नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पुरस्कार कार्यक्रम नागरिकों के बेहतरीन कार्यों को पहचान दिलाने का माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरबा में अनेक संगठन एवं व्यक्ति बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। श्री हक ने विश्वास जताया कि जिन नागरिकों को इस वर्ष पुरस्कार नहीं मिल पाए उन्हें निश्चित ही भविष्य में अवसर मिलेंगे।

भांति-भांति की प्रतिभाएं हैं कोरबा में – कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि कोरबा शहर के लिए पुरस्कार कार्यक्रम बहुत अहम है। ‘बालको रत्न सम्मान’ ऐसा मंच है जिसमें सभी आयु वर्ग की प्रतिभाओं के लिए स्थान है। कोरबा शहर और जिले में भांति-भांति की प्रतिभाएं मौजूद हैं। उन्होंने बेहतरीन आयोजन के लिए बालको प्रबंधन को साधुवाद दिया।


अप्प दीपो भव: – बालको सी.ई.ओ. श्री शर्मा ने काव्य पंक्तियों ‘मैं अकेला ही दीया हूं इस सदन में’ से उद्बोधन प्रारंभ करते हुए कहा कि हम दुनिया में दो तरह से प्रकाश फैला सकते हैं। प्रथम यह कि हम स्वयं ही दीपक बनें जिसे भगवान बुद्ध ने ‘अप्प दीपो भवः’ कहा है। दूसरा हम दर्पण बनकर प्रकाश को परावर्तित कर उजाला फैलाएं। उन्होंने कहा कि 115 नामांकनों में से 12 श्रेष्ठ प्रतिभागियों की पहचान चुनौतीपूर्ण कार्य था। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने उनकी पहचान कर सराहनीय कार्य किया है।

इन्हें मिला सम्मान – बहादुरी पुरस्कार श्रेणी में शहीद अफजल खान, स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए डॉ. सुरेंद्र सिंह गांधी, सामाजिक कार्यक्षेत्र के अनजाने नायक श्रेणी में सत्यप्रकाश जायसवाल, रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए श्री नागेश ठाकुर, वर्ष का खेल सितारा श्रेणी में सुश्री श्रुति यादव, वर्ष का खेल सितारा ज्यूरी च्वाइस श्रेणी में मधुलिका सिंह, वर्ष की प्रतिभा श्रेणी में एन. सुष्मिता, वर्ष की प्रतिभा ज्यूरी च्वाइस श्रेणी में श्री अरूण राठौर, महिला उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए श्रीमती मानकी कंवर, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए श्री गौरव शर्मा, वर्ष का कला एवं संस्कृति सम्मान श्रेणी में श्री महावीर प्रसाद चंद्रा और वर्ष का कला एवं संस्कृति सम्मान ज्यूरी च्वाइस श्रेणी में श्री मोरध्वज वैष्णव सम्मानित हुए। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में 14 नागरिकों को पदक और प्रशस्ति पत्र दिए गए।

निर्णायक मंडल के सदस्य – ‘बालको रत्न सम्मान’ कार्यक्रम के लिए गठित निर्णायक मंडल में छह सदस्य थे। ये हैं – ज्योति भूषण प्रताप विधि महाविद्यालय, कोरबा के प्राचार्य श्री एच.के. पासवान, बालको के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं ‘स्रोत’ के अध्यक्ष श्री डिक्सन मसीह, दिव्य ज्योति स्कूल, कोरबा की प्राचार्य श्रीमती रीता खेत्रपाल, कोरबा एम.एल.सी. कम्यूटर इंस्टीट्यूट की प्राचार्य श्रीमती साधना शर्मा और बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अनिता शर्मा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता दिल – आयोजन के दौरान अमित कार्सेल के नेतृत्व में कोरबा के नृत्य समूह ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको के विद्यार्थियों ने शास्त्रीय एवं राजस्थानी नृत्य तथा मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। ‘बालको आइडल’ के कलाकारों निकेत सोनी, प्रियंका तिवारी, निलिमा राठौर, चिंतन ओट्लवार और तोनिश वर्मा ने फिल्मी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम में बालकोनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री सुमेर डालमिया, बालको के निदेशक (धातु) श्री दीपक प्रसाद, निदेशक (ऊर्जा) श्री जी. वेंकटरेड्डी, मुख्य एच.एस.ई. अधिकारी श्री ज्योफ्रे डीन क्यूरी, निदेशक (बिजनेस एक्सीलेंस एवं रोल्ड प्रोडक्ट) श्री अनुराग तिवारी और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी श्री हर्षपाल सिंह तथा कोरबा एवं बालकोनगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बालको के कंपनी संवाद एवं सी.एस.आर. प्रमुख श्री आशीष रंजन ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली पब्लिक स्कूल, बालको के शिक्षक श्री भास्कर चौधुरी और श्रीमती विजया वाजपेयी ने किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!