110 नई राशन दुकानों को न आइडी मिली न कार्ड हुए अटैच, अप्रैल-मई का राशन जारी

- Advertisement -

नई राशन दुकानें तो खोलने का निर्णय ले लिया गया है, लेकिन यह व्यवस्था लोगों के लिए मुसीबत बनती दिखाई दे रही है।

रायपुर@M4S: राजधानी में लोगों की सुविधा के लिए नई राशन दुकानें तो खोलने का निर्णय ले लिया गया है, लेकिन यह व्यवस्था लोगों के लिए मुसीबत बनती दिखाई दे रही है। हालात ऐसे हैं कि एक महीने के भीतर सभी 110 राशन दुकानों की प्रक्रिया पूरी कर इन्हें शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अब तक न तो कार्डधारकों का दुकानों में अटैचमेंट हो पाया है और न ही दुकानों की आइडी तक जनरेट हुई है। इसी बीच अप्रैल और मई माह के दो माह के राशन का आवंटन भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में हितग्राहियों को राशन लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि वर्तमान में जिस दुकान में कार्डधारक अटैच हैं, उसी हिसाब से आवंटन जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को वन नेशन वन कार्ड के तहत पोर्टेबिलिटी की सुविधा से चावल तो मिल जाएगा, लेकिन शक्कर के लिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

खाद्य विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्डधारियों के लिए आगामी दो महीने अप्रैल एवं मई के लिए एक साथ दुकानों और कार्डधारकों के आधार पर जारी कर दिया है। वहीं, आगामी महीने में ही शहर में 110 नई राशन दुकानें खुलने जा रही हैं। ऐसे में पुरानी व नई राशन दुकानों में राशन किस तरह से और कब कार्ड अटैचमेंट किया जाए, इसे लेकर खाद्य विभाग के अफसर भी असमंजस में हैं।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!