10 से 20 मई के बीच 10वीं व 12वीं के परिणाम संभावित  रिजल्ट जारी होने में अब कुछ ही दिन शेष

- Advertisement -

कोरबा@M4S: सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों को अब परिणाम का इंतजार को चला है। मई माह की शुरुआत के साथ ही उनकी धडक़नें भी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम 10 से 20 मई के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) से दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले छात्रों को अब रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स और पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक सीबीएसई सेकेंडरी रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच और सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट 12 से 20 मई के बीच कभी भी घोषित किया जा सकता है। सीबीएसई की ओर से ऑफिशियल डेट की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी। सीबीएसई की ओर से मैट्रिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च तक और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक कराया गया था। रिजल्ट जारी होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। सीबीएसई की ओर से परिणाम ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट, डिजिलॉकर पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता उमंग एप या एसएमएस के जरिए भी परिणाम चेक कर सकेंगे।

रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
0 सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
0 होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
0 नए पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करना होगा।
0 इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!