बलौदाबाजार @M4S । दस हजार सुनने में भी काफी बड़ी संख्या लगती है सोचिए इतनी बोरी में कितनी सारी स्कूली ड्रेस होंगी, दरअसल बिलाईगढ़ के एक हाई स्कूल में एक नहीं दस हजार बोरियों से भरी ड्रेस मिली है, जिसे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में वितरण होना था । जिसे यहां पर छुपा कर रखा गया था । शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने बिलाईगढ़ के हाईस्कूल में दबिश दी. छापेमार कार्रवाई के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है. कलेक्टर ने एसडीएम को जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. संबंधित विभागीय अधिकारी मामले की विस्तृत जाँच में जुट चुके हैं. वही इस दबिश के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है.
दरअसल विधायक चंद्रदेव राय ने विधानसभा सत्र के दौरान पुरक प्रश्नोत्तर में बिलाईगढ़ विकास खण्ड में हुई घटिया क्वालिटी की गणवेश वितरण प्रणाली पर सवाल उठाया था ।
उन्होंने कहा कि बिलाईगढ़ में बड़ी मात्रा में अनिमितता हुई है । विधायक ने कहा था कि पिछले 6 माह में 7500 गणवेश जब्ती पाया गया। वही अभी भी 15000 हजार गणवेश डंप रखे पड़े हुये है। उन्होंने कहा कि 2013-14 से लेकर 2015,16,17,2018 तक हुई भष्ट्राचार पर कार्यवाही चाही। तथा विधायक ने स्वम कलेक्टर बलौदाबाजार को इस सम्बंध मे शिकायत भी किया।
10 हजार बोरी ड्रेस बरामद, मची हड़कंप
- Advertisement -