नई दिल्ली(एजेंसी):कोरोना की दूसरी लहर में लड़खड़ा रहे दिग्गज शेयरों के बीच कुछ छोटे शेयर ज्यादा कमाल दिखा रहे हैं। एक से 10 रुपये तक के कुछ शेयरों ने आज गिरावट भरे बाजार में भी तगड़ा मुनाफा कमवाया। बता दें आज सेंसेक्स 882.61अंकों की भारी गिरावट के साथ 47,949.42 के स्तर पर तो निफ्टी 258.40 अंक टूटकर 14,359.45 के स्तर पर बंद हुआ।
अगर बात लार्ज कैप और स्माल कैप स्टॉक्स की करें तो इस सप्ताह के पहले दिन एनएसई में Elgi Equipments के शेयर 14.89 फीसद और Jubilant Life का स्टॉक 6.53 फीसद चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स की बात करें तो DRREDDY (1.58 %) और इन्फोसिस (0.74 %) ही बढ़त के साथ बंद हुए, बाकी के 28 स्टॉक्स नुकसान में रहे। यही हाल निफ्टी 50 का भी रहा। 50 में से 45 स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुए। यहां भी डॉ रेड्डी का ही शेयर टॉप गेनर रहा। वहीं अगर पेनी स्टॉक्स की बात करें तो यहां 17 फीसद तक का मुनाफा कमाने वाले स्टॉक रहे।
आज के टॉप-10 पेनी स्टॉक्स
स्टॉक लेटेस्ट भाव रुपये में उछाल प्रतिशत में
Ravi Kumar Dist 9.15 17.31
Antarctica Ltd 0.5 11.11
A2Z Infra Engineeri 4.1 9.33
Castex Technologies 0.6 9
Next Mediaworks 4.25 8.97
Diamond Power 0.75 7.14
Ankit Metal Pwr 1 5.26
DQ Entertainmnt 1 5.26
Oriental Trimex 7 5.26
Eastern Silk 2.1 5
स्रोत: NSE
जोखिमभरा है निवेश, जरा! संभल के
पेनी स्टॉक या भंगार शेयर के नामसे पापुलर इन शेयरों में निवेश काफी जोखिमभरा होता है, क्योंकि कई बार देखा गया है कि सिर्फ निवेशकों का ध्यान खींचने के लिए प्रमोटर्स ही इन स्टॉक्स के दाम बढ़ाने लगते हैं। ऐसे में अगर पेनी स्टॉक्स में निवेश करना है तो हर बारीकी को समझें, तभी तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
फार्मा और आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर्स में गिरावट
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतिक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ”घरेलू बाजारों ने पिछले कुछ दिन के दौरान जुझारू क्षमता दिखाई थी। लेकिन कोविड संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त तेजी से आज बाजार नीचे आ गया। देश के कई राज्यों में आर्थिक अंकुश लगाए गए हैं जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। साथ ही दिल्ली और राजस्थान सरकारों ने लोगों की आवाजाही पर अंकुश लगाने की घोषणा की है, जिससे बाजार में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि फार्मा और आईटी को छोड़कर सभी खंडों के शेयरों में गिरावट आई।
दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार हरे निशान में
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,73,810 नए मामले आए हैं। इससे देश में संक्रमण का आंकड़ा डेढ़ करोड़ को पार कर गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार हरे निशान में चल रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 66.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
(Disclaimer: निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें। इस खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का MEDIA4SUPPORT.COM से कोई लेना-देना नहीं होगा। निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)