कोरबा@M4S:कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी स्थित बीडी फ्युल्स के पीछे नव निर्मित मकान से 10 टन सरिया की चोरी करने के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पताढ़ी के ही निवासी है जिन्होंने पिछले दिनों इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 45 हजार रुपए कीमती चोरी का माल बरामर कर लिया है। अपराध कायम कर पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
कोरबा की उरगा पुलिस को चोरी के एक बड़े मामले को सुलझाने में बड़ी और अहम सफलता हाथ लगी है। ग्राम पताढ़ी स्थित बीडी फ्युल्स के पीछे नवनिर्मित मकान से 10 टन सरिया चोरी होने की शिकायत पुलिस से की गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरु की। मुखबीर के माध्यम से पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने बात स्वीकार कर ली। चारों ने चोरी के माल को अपने घर पर छुपाकर रखा था जिसे उनकी निशानदेही के आधार पर बरामद कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने 45 हजार रुपए कीमती चोरी का सरिया बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
चोरी की इस घटना को अंजाम देने में और भी आरोपी शामिल हैं,जो इस वक्त फरार चल रहे है। पुलिस ने भरोसा जताया है,कि शेष आरोपी जल्द पकड़ में आ जाएंगे।
10 टन सरिया की चोरी करने वाले आरोपी ग्रिफ्तार
- Advertisement -