1 वर्ष से फरार आत्महत्या के दुष्प्रेरण का आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नि ने स्वयं को आग लगाकर कर ली थी आत्महत्या,
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

नाम पता आरोपी :संतगीर गोस्वामी पिता अनंदगीर गोस्वामी उम्र 40 वर्ष साकिन सिरली चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुंडा

कोरबा@M4S:विवरण: पुलिस अधीक्षक कोरबा  भोजराम पटेल,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक  दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा क्राईम मीटिंग में सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को महिला व बच्चो से संबंधित लंबित सभी प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगभग 01 वर्ष पुराने प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.06.2020 को सूचक संतगीर गोस्वामी पिता अनंदगीर गोस्वामी उम्र 40 वर्ष सा सिरली चौकी हरदीबाजार,थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा चौकी
हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसकी पत्नि जब घर में अकेली थी तब स्वयं अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर जल गई है जिसे 112 वाहन के माध्यम से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में मर्ग क्रमांक 62/2020 धारा 174 जा फौ कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाजार में पीड़िता द्वारा चिकित्सा अधिकारी के समक्ष दिये अपने कथन में बताई कि अपने पति संतगीर गोस्वामी के रोज रोज के लड़ाई झगड़े एवं शारीरिक तथा मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मजबूर होकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास की है, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाजार में उपचार के दौरान 15.06.2020 को ही शाम के समय पीड़िता की मृत्यु हो गई, मर्ग जांच में पीड़िता व गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी संतगीर गोस्वामी पिता अनंदगीर गोस्वामी उम्र 40 वर्ष साकिन सिरली चौकी हरदीबाजार द्वारा धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 372/2021 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, दिनांक घटना के बाद से आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए सकुनत से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 11.06.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड हासिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, आर 754 कमल कैवर्त, आर. 271 संजय चंद्रा, आर 213 गौकरण सिंह श्याम, आर 172 गौतम पटेल,आर. 803 हेमशरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!