₹19 का GMP, 3 नवंबर को खुलेगा कंपनी का IPO; चेक करें प्राइस बैंड

- Advertisement -

इस सप्ताह निवेशकों के पास 4 अलग-अलग कंपनियों के आईपीओ (IPO) पर दांव लगाने का मौका है। इसी में से एक मेदांता ब्रांड के तहत हॉस्पिटल का संचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (Global Health Limited IPO) भी शामिल है। कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर से 7 नवंबर के दौरान ओपन रहेगा। अगर आप भी इस IPO पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

क्या है GMP का हाल? (Global Health Limited IPO)

ग्लोबल हेल्थ के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 19 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। जोकि एक अच्छा संकेत मजबूत लिस्टिंग के लिए माना जा सकता है। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए बोली दो नवंबर को खुलेगी। वहीं, कंपनी 16 नवबंर 2022 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकती है।

IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट

आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) इसमें शामिल है। ओएफएस के तहत, निजी इक्विटी प्रमुख कार्लाइल ग्रुप से संबद्ध अनंत इंवेस्टमेंट्स और सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ संयुक्त रूप से) शेयरों को बेचेंगे। ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि कंपनी में सचदेवा की 13.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी को आईपीओ के जरिए 2,206 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। नये आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

16 नवंबर 2022 को स्टॉक एक्सचेंज-बीएसई और एनएसई पर कंपनी की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। कोटल महिंद्रा कैपिटल कंपनी, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया), जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!