८१वीं कैडेट एवं सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित

- Advertisement -

रायपुर@M4S:भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा धर्मशाला में १६ से २२ नवंबर २०१९ तक “८१वीं कैडेट एवं सब जुनियर राष्ट्रीय एवं अंतर राज्यीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता” आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री शरद शुक्ला द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के कैडेट एवं सब जुनियर (बालक एवं बालिका) टीम की घोषणा की गयी । छत्तीसगढ़ राज्य के कैडेट एवं सब जुनियर (बालक एवं बालिका) टीम को स्व. सरोजनी देवी पटनायक (बिलासपुर) स्मृति में श्री विपिन पटनायक जी के सौजन्य से ट्रेक सुट का वितरण किया गया तथा टीम को स्टेग इंटरनेशनल द्वारा प्रायोजित स्पोर्ट्स कीट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी, सचिव श्री विनय बैसवाड़े, सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक सहित सभी पदाधिकारियो ने टीम को शुभकामनाए दी एवं अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि कैडेट एवं सब जुनियर (बालक एवं बालिका) टीम दिनाक १३ नवंबर को रवाना होगी। टीम के कोच श्री अभिनव शर्मा (रायपुर) एवं मेनेजर श्रीमती जे. कटारिया (रायपुर) है। छत्तीसगढ़ से प्रतियोगिता में अंपायरिंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रवीण निरापुरे (रायपुर) को चुना गया है, जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने दी।

टीम इस प्रकार है:-
कैडेट बालक :- अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), करण मल्होत्रा (रायपुर), मयंक मजुमदार (बिलासपुर), दीपांश सिंह (धमतरी)

कैडेट बालिका :- चहक कटारिया (रायपुर), अंजना सोनी (दुर्ग), हरीतिमा अग्रवाल (रायपुर), अनुष्का बड़गे (राजनांदगांव)
सब जुनियर बालक :- रामजी कुमार (रायपुर), अमन वर्मा (दुर्ग), ओम गौतम (बिलासपुर), गर्वित सुराना (रायपुर)

सब जुनियर बालिका :- अभिज्ञा कन्नौजे (राजनांदगांव), सुष्मिता सोम (बिलासपुर), विनिशा सिहानी (रायपुर), पल कटारिया (रायपुर)

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!